चतरा के लावालौंग से मादक पदार्थ डोडा उत्तराखंड ले जाई जा रही खेप को पुलिस ने पकड़ लिया है। डोडा लदा मिनी ट्रक व तस्करी में प्रयुक्त होने वाली बाइक भी जप्त हुआ है। साथ मे लावालौंग पुलिस ने पांच अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ट्रक से प्लास्टिक के 28 बैग में पांच क्किंटाल डोडा जब्त किया हैं। गिरफ्तार तस्करों में दो उत्तराखंड और दो लावालौंग एक पलामू का हैं। चतरा एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक विशेष टीम का गठन कर दंडाधिकारी लावालौंग बीडीओ को प्रतिनियुक्त में छापेमारी दल को मिली सफलता।
chandan , Chatra