रायसेन- पानी के लिए सड़क पर किया चक्काजाम
नगर के वार्ड 4 गोपालपुर में बड़ी संख्या में महिलाए पानी के लिए सड़क पर उतरी।
एनएचएआई के 146 मार्ग पर ट्राफिक हो रहा प्रभावित।
रायसेन नगर पालिका के प्रशासक खुद कलेक्टर हैं तब मूलभूत सुविधाओं के यह हाल है।
गोपालपुर में आये दिन पानी की किल्लत से परेशान होकर लोगो ने किया चक्काजाम।
पानी की खाली केन ओर जलपात्र लेकर धरने पर बैठे लोग।
जिला प्रशासन के जिम्मेदार मोके से नदारद।
सुनील पाराशर ब्यूरो R9 भारत
जिला रायसेन