पीडीएस पर आश्रित गरीब राशन धारियों की चिंता बढ़ी : राशन वितरण में की जा रही है कटौती ?

255

 LOCATION:KUNDA,CHATRA

BY:KR CHANDAN 

                                    

  कुंदा प्रखंड क्षेत्र में पीडीएस पर आश्रित गरीब राशनकार्ड धारियों की चिंता बढ़ गई है। सितंबर माह से पूर्व गृहस्ती कार्ड धारकों को प्रति यूनिट के हिसाब से प्रति व्यक्ति 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल मिलता था जबकि अंतोदय कार्ड धारक को हर महीने 35 किलो राशन  जिसमें 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल शामिल था। वहीं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत दीपावली तक प्रति सदस्य अतिरिक्त 5 किलो राशन दिया जा रहा था। जो सितंबर महीने में राशन कार्ड धारियों को प्राप्त नहीं हो रहा है। राशन वितरण में डीलर द्वारा कटौती की जा रही है वहीं डीलरों का कहना है राशन वितरण में ऊपर से कटौती की गई है। जबकि एसडीओ सह डीएसओ मुमताज अंसारी द्वारा जारी  खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी कि गरीबों को मिलने वाली निर्धारित अनाज में कोई कटौती नहीं की जाएगी। राशनकार्ड धारियों की ओर से अनाज में कटौती की शिकायत मिलने पर संबंधित जनवितरण दुकानदारों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। वही इस संदर्भ में वरीय पदाधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई  लेकिन अभी तक उचित जानकारी नहीं दी गई है