संचार क्रांति के जनक व 21 वीं सदी के महानायक पूर्व प्रधानमंत्री स्व:राजीव गांधी जी के योगदान को सदा याद किया जाएगा-लोहार Report _ सोहन गुणपाल ,ब्यूरो पाली
रोहट। निकटवर्ती रामपुरा गांव में प्रदेश कांग्रेस विशेष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव धन्नाराम लोहार के नेतृत्व में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व संचार क्रांति के जनक स्व:राजीव गांधी की 30 वीं पुण्यतिथि कोरोना महामारी को देखते हुए वार्ड में मास्क वितरण करते हुए ,घर पर उनकी तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित कर उनको याद किया गया।
इस मोके पर लोहार ने कहा कि स्व. गांधी देश के हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाले प्रधानमंत्री थे। देश के विकास में उनकी अग्रणी भूमिका रही। कंप्यूटर और मोबाइल युग उन्हीं की देन है। संचार क्रांति लाने वाले प्रधानमंत्री को देश कभी भूल नहीं पाएगा। राजीव गांधी के बलिदान को न देश भूला है और न ही कभी भूल पाएगा, उनमें देश को आगे बढ़ाने की दृढ़ इच्छाशक्ति थी। इस मौके पर धन्नाराम लोहार, मनोज पटेल,मुकेश पटेल, प्रवीण चौहान, महेंद्र अशोक लोहार, शंकर चौहान, पल्लवी, साक्षी, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।