प्रतापपुर के एक युवक की गंगा नदी पटना में डूबने की खबर

289

युवक की खोज बीन में जुटी एनडीआरएफ पटना की टीम, घर में मचा कोहराम


प्रतापपुर के युवक शुक्रवार को गंगा नदी पटना में नहाने गए युवक की फिसला पैर और डूब गया,युवक की गंगा नदी में डूबने के बाद लाप्ता, युवक की खोज बीन में एनडीआरएफ पटना की टीम खोज बीन में जुटी तलाश जारी। यह खबर फैलते ही प्रतापपुर लड़के के आवास पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। … उसका ममेरा भाई सचिन ने बताया कि अभिषेक नहाने के लिए पानी में उतर गया और वह उसका कपड़ा लेकर घाट पर ही बैठ गया।