समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय अनुमंडलीय शहर के एक प्राइवेट स्कूल के संचालित हॉस्टल में रह रही एक 6 वर्षीय बच्ची की बेरहमी से पिटाई का मामला प्रकाश में आया है। वहीं परिजनों ने बच्ची को चिकित्सा हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है।जिसकी पहचान बेगूसराय जिला के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के फतेहा निवासी राम भरोस साह एवं माता देव सुंदरी देवी के रूप में हुई है।बच्ची के माता -पिता दोनों दिव्यांग बताए जाते हैं। साथ ही परिजनों ने घटना की सूचना थाने की पुलिस को भी दी है। जिस आलोक में थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। इस संदर्भ में पीड़ित की नानी मरनी देवी एवं मौसी ने अस्पताल में भर्ती इलाज के क्रम में बताया कि इसके माता व पिता के दिव्यांग होने को लेकर अपनी नतीनी को डैनी पगरा वार्ड 3 स्थित अपने घर पर रखती हूँ । बाजार समिति रोड स्थित ब्लू माउंट पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती थी। आज रविवार को जब हॉस्टल में फीस जमा करने गई जहां 2000/रु जमा करने के बाद अपनी नतिनी से मिली तो वो जोर- जोर से रोने लगी तो पूछने पर बताई की हाथ और पीठ में दर्द हो रहा है।जिसे देखते ही मैं अवाक रह गई।पूरे शरीर में चोट से काला पड़ गया था।वो कराह रही थी।जिसे मैं अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए लेकर आई।इस संदर्भ में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जायेगी।
इस बाबत स्कूल के प्रबंधक से फोन पर सम्पर्क किया गया तो बताया कि मैं अभी घर पर श्राद्ध कार्यक्रम में बाहर हूँ।जानकारी मिली है आने पर बताया जायेगा।
वंही दूसरी ओर इस खबर की जानकारी मिलते ही कोरोना काल में सरकार के गाइड लाइन का उल्लंघन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम प्रवेश सिंह को जांच का आदेश दिया गया है। वहीं लोगों के बीच मामले के लीपापोती की भी चर्चा शहरमे जगह-जगह सुनने को मिल रही है।