फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में बाजी मारी चपरी की टीम

263

 बरवाडीह प्रखण्ड के मंगरा पंचायत अंतर्गत मुर्गीडीह  चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन समारोह आज संपन्न हुआ। टूर्नामेंट के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड की महिला समाजसेवी और जिला परिषद पश्चिमी की उम्मीदवार संतोषी शेखर व पूर्व मुखिया सूरज देव सिंह ने शिरकत की।

 जहाँ टूर्नामेंट का फाइनल मैच प्रखंड के खुरा पंचायत के बभंडी और छेचा पंचायत के चपरी के बीच खेला गया जहां रोमांचक मुकाबले के दौरान चपरी की टीम ने बभंडी को 3-0 से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। इस दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास में खेल से जुड़ी प्रतिभाओं को निखारने भी अहम एजेंडा है और इसके तहत हर प्रखंड क्षेत्र खिलाड़ियों के खेल स्टेडियम बनाने की प्रक्रिया चल रही है।

 वही महिला समाज सेवी और जिला परिषद की उम्मीदवार संतोषी शेखर ने कहा कि पहले हमारी क्षेत्रों की पहचान नक्सल समस्या को लेकर होती थी पर हम लगातार खेल के प्रति लोगों के बढ़ते लगाव औऱ क्षेत्र से निखर कर आ रही प्रतिभा  के कारण आज अलग पहचान स्थापित हो रही है जिससे हम सब के क्षेत्र का नाम रोशन हो रहा है। वहीं आयोजन समिति के द्वारा टूर्नामेंट के विजेता और उपविजेता के साथ-साथ टूर्नामेंट में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को भी अतिथियों के हाथों सम्मानित करने का कार्य किया गया।