बाइक पर सवार फिल्मी स्टाइल में युवक का हथियार लहराते वीडियो हो रहा वायरल

273

 जिला ब्यूरो शिव कुमार भगत

स्टोरी:- बाइक पर सवार फिल्मी स्टाइल में युवक का हथियार लहराते वीडियो हो रहा वायरल पुलिस ने मामला दर्ज कर एक युवक को किया गिरफ्तार

                                       

सहरसा । सोशल मीडिया पर चर्चित होने के लिए आजकल की युवा क्या कुछ नहीं कर रहे है चंद्र लाइक और कॉमेंट्स के खातिर युवक किसी भी हद को पार कर देते हैं। ऐसे में वे जरायम यानी जुर्म की दुनिया में भी कदम रख दे रहे हैं।ताजा मामला सहरसा का है, जहां से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जो इंटरनेट मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। हाथों में पिस्टल और सिगरेट, तेज रफ्तार बाइक और दो युवा सीन कुछ ऐसा ही दिखाई दिया।

वायरल हुए वीडियो में दो युवक दिखाइ दे रहे हैं, एक बाइक चला रहा है तो दूसरा पिस्टल लहरा रहा है। इसके साथ ही वो सिगरेट के छल्ले उड़ाते हुए दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में बैकग्राउंड में एक गीत चल रहा है। 

 हथियार लहराते वायरल वीडियो के आधार पर ओपी पुलिस ने  महारस गांव से एक युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं, हथियार लहराने वाले युवक का साथी पुलिस की गिरफ्त से अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। जबकि वाहन चलाने वाले युवक को ओपी पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर लिया है। वाहन चालक के रूप में ओपी क्षेत्र के महारस वार्ड नंबर दो निवासी  गौतम यादव तो दूसरा व्यक्ति सलखुआ थाना क्षेत्र के मोबारक पुर गांव निवासी मो. खुर्शीद के रूप में पुष्टि की गई है। वीडियो में दिख रहे गौतम यादव को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में पूछताछ किया जा रहा है।

इस बाबत ओपी प्रभारी पदाधिकारी ललन शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर एसपी के निर्देश पर ओपी क्षेत्र के महारस पंचायत के वार्ड नंबर दो निवासी मनोज यादव के पुत्र गौतम कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जबकि हथियार लहराने वाले मो. खुर्शीद की तलाश अब भी जारी है।