समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर पुलिस ने बाइक लूट कांड का पर्दाफाश करते हुए एक अपराधी को गिरफ्ताए किया है। पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा गोली को जब्त किया है। अपराधी ने बाइक लूट की एक घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।
थानाध्यक्ष प्रसुन्नजय कुमार ने बताया कि बाइक लूट की वारदात लगातार बढ़ रही थी। जिसे देखते हुए पुलिस ने छापेमेरी तेज कर दी थी। इसी दौरान शनिवार की रात्रि तकरीबन 4:30 बजे पुलिस ने संदिग्धों एवं लूटी गई मोटरसाइकिल की बरामदगी हेतु सूचना मिली की एक व्यक्ति बाजितपुर ब्रह्मोतर डाला सड़क किनारे खड़ा हैं। व्यक्ति पुलिस गाड़ी को देखकर भागने लगा। भाग रहे व्यक्ति को पुलिस बलों के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया। तलाशी के क्रम में उसके कमर से एक देसी कट्टा एवं पेंट के पॉकेट से 315 बोर का जिंदा एक गोली बरामद हुआ।
पुलिस की पूछताछ पर उसने कबूल कर लिया कि स्थानीय अपराधियों की मदद से वह बाइक लूट की वारदातों को अंजाम देता है। उसने बताया कि पहले राहगीरों से मोबाइल फोन छिनतई करता था।
जांच में पता चला कि बाजिदपुर पंचायत, ब्रह्मोतर गांव निवासी सूरज कुमार (19) पिता मिथलेश महतो है।
गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को विगत 06 सितम्बर को गढ़सिसई चौक के समीप इसी गिरोह के द्वारा एक राहगीर से बाइक छिनतई किया था। जिसका भी पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है।
उसके बाद पुलिस ने निशानदेही पर विभिन्न ठिकानो पर पुलिस छापामारी कर रही हैं।