बाघ की खाल का सौदा करते हुए दो आरोपियों को घेराबंदी कर किया गिरफ्तार

260

सोमवार देर रात  थाना कुंडीपुरा  पुलिस की टीम ने घाटपरासिया के पास बालाघाट के तीन शिकारियों को बाघ की खाल और दो दातों के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस ने मुखबिर की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी कर घाट परासिया से लगे ढाबे के पास बाइक में सवार शिकारियों को दबोचा तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से बाघ की खाल और दो दांत जप्त किए गए|

पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को पकड़ कर थाने लाया गया जहां शिकार बाघ की खाल और दातों के संबंध में आरोपियों से पूछताछ की गई तीनों आरोपी बालाघाट के किरनापुर के बताए जा रहे हैं पुलिस द्वारा देर रात तक आरोपियों से सघन पूछताछ की गई |

 प्रेसवार्ता के दौरान छिंदवाड़ा एसपी विवेक अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बाघ की खाल और दातों की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लगभग 50 लाख रुपए आंकी जा रही है  स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेसवार्ता के दौरान छिंदवाड़ा एसपी विवेक अग्रवाल द्वारा दी गई जानकारी|