बालूमाथ में करम की डाली विसर्जन करने गई सात बच्चियों की मौत

243

 लातेहार ज़िले के बालूमाथ में करमा विसर्जन के दौरान शनिवार को पानी में डूबने से सात बच्चियों के मौत हो गई है। मृतकों में छह एक ही परिवार की हैं और आपस में बहनें हैं। घटना के बाद पुरे इलाके में मातम फ़ैल गया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना अंतर्गत शेरेगाड़ा पंचायत के बुकरू गांव के मननडीह टोला में एक ही परिवार की बच्चियां करमा डाल विसर्जन करने गई थीं।

सभी मृत्यु व्यक्तियों की उम्र 10 वर्ष से लेकर 20 वर्ष के बीच है बालूमाथ थाना पुलिस सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर बालूमाथ ले आई है।