बिहार DElEd स्पेशल एग्जाम 2021 डेट शीट जारी

258

 बिहार DElEd स्पेशल एग्जाम 2021 डेट शीट :- Bihar School Examination Board ने Bihar DElEd Special Exam date 2021 के लिए नयी तारीख़ घोषित की है|  इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार Bihar DElEd Special Exam 2021 रूटीन की जानकारी को भी देख सकते हैं. इसके लिए परीक्षार्थी बिहार बोर्ड के अधिकारी की वेबसाइट से Bihar DElEd Dummy Admit Card दिनांक 6 Sept से डाउनलोड किये जा सकते हैं|  Bihar DElEd Special Exam से जुड़ी सभी प्रकार की आवश्यक जानकारी नीचे दी गई है | 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा 

D.El.Ed विशेष परीक्षा, 2020 के परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा की गई है 

डी.एल.एड विशेष परीक्षा, 2020 का आयोजन दिनांक 20.09.2021 से 24 09.2021 तक दो पालियों में पटना केचयनित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा

पहली पाली में परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर  01:00 बजे तक तथा दूसरी  पाली में परीक्षा दोपहर 2:00 से शाम 5:00 तक आयोजित की जाएगी

इस परीक्षा का प्रवेश पत्र (Admit Card) दिनांक 06.09.2021 से वेबसाइट पर अपलोड रहेगा

अधिकारी वेबसाइट : http://secondary. biharboardonline. com

बिहार बोर्ड ने D.El.Ed विशेष परीक्षा 2020 की तारीख़  में बदलाव किया है। 9 इससे पहले तक ये परीक्षा 26 से 30 अप्रैल 2021 तक हो जानी  थी लेकिन अब 20 – 24 September 2021 तक होनी है।