मल्हारगढ़ तहसील के पिपलिया मंडी नगर में कोराना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों पर पुलिस ने 33 लोगों पर 151 में कार्रवाई की वही कई लोगों पर चालानी कार्रवाई भी हुई।
पिपलियामंडी चौकी प्रभारी कपिल सोराष्ट्रीय ने बताया कि पिपलिया नगर में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले 33 लोगो पर 151 में कार्यवाही की है और शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक स्कूल के मैदान में अस्थायी जैल बनाकर बंद रखा और तहसीलदार वंदना हरित ने स्वयं के मुचलके पर छोड़ा है।
बाइट– चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय
R9 भारत के मन्दसौर से श्याम राव कि रिपोर्ट