बैलून सिलेंडर फटने से 3 लोगों की मौत एवं 6 लोग घायल

228

 

छिंदवाड़ा में कुछ देर पहले छोटा तालाब के पास हुआ बड़ा हादसा, बैलून सिलेंडर फटने से 3 लोगों की मौत एवं 6 लोग घायल, प्राप्त खबर के अनुसार सड़क किनारे लगी बलून फुग्गे की दुकान में हुआ सिलेंडर ब्लास्ट, बलून में गैस भरने के दौरान बड़ा हादसा, मृतकों एवं घायलों को लाया गया जिला अस्पताल।।

जिला अस्पताल में पुलिस ए एस पी,,सी एस पी,,एस डी एम के साथ भारी पुलिस बल मौजूद |