आजादी के 74 साल बीत जाने के बाद आज भी सिमडेगा जिले के बोलबा प्रखण्ड के कई ऐसे गाँव है जहाँ अबतक बिजली नहीं पहुँची है । एक ओर हमारा देश भारत आज भले ही डिजिटल युग में सफर कर रहा है । वहीँ दूसरी ओर सिमडेगा जिले के बोलबा प्रखण्ड में एक दर्जन से अधिक गाँव ढिबरी युग में जी रहे हैं ।
बोलबा प्रखण्ड के नागड़ा टोली, चामाटाँड़, सुगाडोंगर बनटोली, अवगा घरसा, घरसा बनटोली, बेहरिनबासा कुड़पानी, कादोपानी, कहुपानी, समसेरा फाल्गुन टोली, बेलकुबा, मालसाडा मकड़ी टोली, पाण्डु डेरा आदि कई गाँवों में अबतक बिजली नहीं पहुँची है । विभाग द्वारा घरसा एवं बनटोली में पोल गाड़ दिया गया है । वहीँ समसेरा चमाटाँड़ में पोल सिप्टिंग हो गया है । आगे का काम रुका हुआ है । जबकि कई गांवों में अभी तक बिजली के पोल भी नहीं गाड़े गए हैं । बिजली विभाग के अधिकारियों ने इस सम्बन्ध में बताया कि जिस गाँव में अभी तक बिजली नहीं पहुँची है वहाँ जल्द ही बिजली पहुँच जायगी । ग्रामीणों का कहना है कि बिजली नहीं होने के कारण बच्चे ढिबरी जलाकर पढ़ाई करते हैं ।जिससे आंखें खराब होने की संभावना है । मोबाइल चार्ज करने के लिए प्रखण्ड मुख्यालय जाना पड़ता है ।
ग्रामीण जनता ने इतने दिनों तक जनप्रतिनिधियों पर बिजली पहुंचाने की आस लगाए हुए थे । किंतु कुछ नाराज लोगों का कहना है कि नेतागण सिर्फ चुनाव के समय ही गाँव आते हैं और बड़े बड़े वादे करके चले जाते हैं । इसके बाद गाँव की समस्या सुनने के लिए कोई नहीं आते हैं । ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से गाँव में जल्द बिजली पहुंचाने की माँग किया है ।