निर्विरोध चुनाव कराने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक परिसर में जमकर हंगामा काटा । नामांकन के दौरान कार्यकर्ता खिड़की पर जमकर खड़े हो गए और सपा प्रत्याशी के नामांकन के दौरान बवाल करने की कोशिश की लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने उनकी मंशा पर पानी फेर दिया और सपा प्रत्याशी ने अपना पर्चा दाखिल कर दिया । ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए कुल तीन पर्चे दाखिल हुए जिनमें दो पर्चे भाजपा प्रत्याशी ने व एक पर्चा सपा प्रत्याशी ने दाखिल किया ।
शाहजहाँपुर जनपद के विकास खण्ड बण्डा में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश का नामांकन कराने के लिए पुवायां विधायक चेतराम, जिला मीडिया प्रभारी अनिल कटियार, अनिल जायसवाल, समेत कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक परिसर में अंदर जाकर नामांकन पत्र दाखिल किया । भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश ने दो पर्चे दाखिल किए, एक अपने नाम व पुत्र कृष्ण कुमार के नाम पर्चा दाखिल किया । नामांकन कराने के बाद भाजपा कार्यकर्ता काफी देर तक ब्लॉक परिसर के अंदर मौजूद रहे जबकि विधायक नामांकन होने के बाद चले गए । सपा प्रत्याशी सुबोध कुमार कनौजिया का नामांकन कराने के लिए सपा के उपेंद्र पाल, गोपाल अग्निहोत्री, गौरव शुक्ला , सुधांशू शुक्ला समेत कई कार्यकर्ता जब ब्लॉक गेट पर पहुंचे तो ब्लॉक गेट पर मौजूद पुलिस ने उन्हें रोक लिया और प्रस्तावक व अनुमोदक के साथ ही नामांकन कराने के लिए अंदर जाने दिया । जहाँ पहले से मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुबोध कुमार का नामांकन रोकने के लिए खिड़की घेर रखी थी । पुलिस ने जब उनसे खिड़की से हटने को कहा तो भाजपा कार्यकर्ता पुलिस ने नोंकझोंक करने लगे । इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं व पुलिस में काफी देर तक नोंकझोंक होती रही । खबर लिखे जाने तक कोई भी पर्चा न तो निरस्त हुआ और न ही वापस लिया गया ।