बड़सर की सुपर स्टार भजन गायकी बिमला राठौर ने अपने भजनों से लोगो का मन मोहा

267

 विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर

                                   


हमीरपुर जिला के सलोनी क्षेत्र  के तहत आने बाली कोठी गांव में लोगो के जन सहयोग से एक  विशाल माँ भगवती जागरण का आयोजन किया गया। इसमे माँ ज्वाला से लाई गई  पावन ज्योति के लोगो को दर्शन करबाये गए।

जिनमे हमीरपुर जिला के बड़सर  की महशूर गायिका बिमला राठौर ने  हिंदी पंजाबी गाने,भेंट मेला मैया दा, हो जोगिया सुनहरी जटा बाल्या, तू कितनी अछि है माँ,से मुहाल को भक्ति माय बना दिया उन्होंने भारी ठण्ड में भी लोगो को नाचने पर मजबूर कर दिया।बिमला राठौर  ने लोगो की फरमाईस पर हिंदी पंजाबी  एक से बढ़ कर एक भेंट गा कर समस्त भगतजनो को मंत्र मुग्ध कर दिया। उन्होंने नाच्ची नाच्ची आये बाबा तेरे मन्दिरा जो।शिव भोल्या इन भक्ता ते कर महेरा। पोन्ना हरिया सुनहरी जटा बाल्या,मेरे भोले की बारात चली गज बज के , एक दर दे आओगे तेरे सालो साल नई माई, हो लाल मेरी माता लाज रखियो मेरी, तू कितनी अछि है हो मेरी माँ, देवो में देव बहुत है मेरी माँ का क्या कहना, काली हो कलकते बाली माँ,की भेंट गा कर सबको खूब नचाया।

अंत मे सुबह तारा रानी की कथा का गुणगान करके सभी भगतो को प्रसाद वितरित किया गया इस जागरण में  झांकिया में कृष्ण और राधा की  झांकी ने लोगो का मन मोह लिया उसके बाद शिव शंकर की झांकी हनुमान,राधा कृष्ण और माँ काली की मनोहक  झांकियां भी निकाली गई। आपको बता दे कि बड़सर  की या सुपरस्टार गायकी बिमला राठौर  जिनकी कई ऑडियो ओर वीडियो मार्किट में धूम मचा चुकी है ।इस गायिका ने हिमाचल का कोई ऐसा स्टेज नही जहाँ बिमला राठौर ने अपनी  गायकी में अपना लोहा ना मनवाया हो इसी  बजहा से इन्हें  गायकी के क्षेत्र में कई राष्ट्रीय और अंतरास्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुके है जो हमीरपुर जिला के लिए एक गर्व की बात है।बिमला राठौर  ने बताया कि उनकी बहुत जल्दी एक बाबा बालक नाथ की  वीडियो मार्किट में आ रही है ।जिसका कार्य पूरा हो चुका है यह वीडियो मार्किट में बहुत धूम मचाएगी ओर इस वीडियो को भी लोग पहले जैसा प्यार दंगे।ओर इस वीडियो को भी सुपर हिट बनायेंगे।