भाजयुमो लातेहार की पहल पर कुंती देवी को मिला राशन कार्ड

275

 

झारखंड :

लातेहार । बरवाडीह 

R9. भारत के लिए लातेहार से आनंद कुमार की रिपोर्ट

भाजयुमो लातेहार की पहल पर कुंती देवी को मिला राशन कार्ड।

कुंती देवी को जल्द ही और सरकारी  योजनाओं का मिलेगा लाभ:- छोटू राज

 कुछ दिन पहले प्रभात खबर के माध्यम से भाजयुमो लातेहार को एक सूचना मिली थी।  महुआडांड़ प्रखंड के अंतर्गत कुंती देवी नामक महिला एवं उनके बच्चे  दूसरों के घरों की बकरी चरा कर अपना पालन पोषण करते थे और अपना जीवन व्यतीत करते थे।  ना ही उनके पास सरकार द्वारा दिए गए कोई भी योजनाओं का लाभ था ना उनके पास कोई आवास था और ना ही  राशन कार्ड था। इसकी सूचना मिलते ही भाजयुमो लातेहार ने कुछ राशन की राहत लेकर भाजयुमो मीडिया प्रभारी आलोक कुमार सैंडविक जिला आईटी सेल प्रभारी प्रशांत सिंह एवं जिला कार्यसमिति सदस्य रोहित कुमार ने 35 kg चावल,  दाल,  आलू एवं अन्य सामग्री की राहत लेकर पहुंचे और उन परिवार का हालचाल लिया।  उन परिवार को भरोसा दिलाया था कि जल्द से जल्द ही उन्हें सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा और आज उन परिवार को राशन कार्ड की व्यवस्था भाजयुमो लातेहार के द्वारा कराई गई और भरोसा दिलाया कि उन्हें जल्द से जल्द ही आवास भी दिलाई जाएगी ।