भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत लखीमपुर के एलआरपी स्थित शेरे पंजाब ढाबा पहुंचे

244

 दरअसल आज भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत लखीमपुर पहुंचे, जहां भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया, सीतापुर किसान महापंचायत में शामिल होने जा रहे राकेश टिकैत ने शहर स्थित शेरे पंजाब ढाबे पर पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि सरकार बेलगाम हो चुकी है, यह किसान विरोधी सरकार है, 2022 के चुनाव में किसानों का वोट तो छोड़िए आम जनता भी 2022 के चुनाव में इनको किसानों पर हो रहे अत्याचार को देखते हुए करारा जवाब देगी|

लखीमपुर खंभार खेड़ा शुगर फैक्ट्री में किसानों का बकाया गन्ना भुगतान को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि लखीमपुर ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में किसानों के साथ अत्याचार हो रहा है, किसानों पर बकाया करोड़ों का भुगतान इस सरकार की वजह से रुका हुआ है, किसान चाहे सर के बाल मुड़वाये या कुछ भी करें सरकार किसानों की समस्याएं नहीं सुनेगी। किसानों को बाल मुड़वाने से कुछ नही होता लाठी खाने से लाठी उठाने से बकाया मेहनत का भुकतान मिलेगा जनता अब इन्हें वोट देने वाली नही।