भितहा प्रखंड के परसौना पंचायत के वृत बड़हरा स्कूल में दिखी भारी अनियमिततायें

277

 भितहा प्रखंड के परसौना पंचायत के राजकीय उत्कर्मित मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य के ऊपर  काफी अनिमाताए स्कूल में कि जा रही है जिसको देखते हुए हमारी R 9की टीम वहा पहुंची तो सुनने को मिला कि जो भी यहां पर होता है ओ दादा गिरी के माध्यम से होता है और अपने माध्यम से सचिव और अध्यच्छ को चुन कर बिना किसी आम सभा बैठाए किया जाता है और स्कूल में पढ़ाई के बदले अवैध रूप से कमाई का दरिया बनाया गया है|

प्रधानाचार्या की तरफ से बिना कोई परभार दिए स्कूल में नहीं आना चिंता का सबब बना हुआ है और ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल में पढ़ाई अच्छी नहीं हो रही है हमारे बच्चो का भविष्य खराब हो रहा है और प्रधानाचार्य  जी घर पे रह रहे है वहीं जानकारी मिलने के बाद हमने स्कूल में जाकर देखा तो सही बात हुई प्रधानाचार्य वहा पर उपस्थित नहीं थे हमने पूछ ताछ की वहा के मास्टर जी से तो उन्हनों बताया कि शनिवार के दिन बिना किसी के प्रभार दिए स्कूल का चाभी लेकर गायब थे स्कूल के प्रधानाचार्य जी और स्कूल 11 बजे तक बंद रहा|

 हम उनके पास बार बार फोन करने पर उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया हम खाफि परेशान होकर फोन vo साहब को किए तो उनके द्वारा बताया गया कि चाभी जाकर उनके मामा के घर से लाया जाय और जब हम कहते है की उपर हम सिकायात करेंगे तो उनके द्वारा धमकी दी जाती है कि आपकी ट्रांसफर कर देंगे ऊपर कहने पर कोई भी आज तक कारवाही नहीं की का रही है ओ तो यहां से चले जाएंगे लेकिन यहां पर ग्रामीणों की बोली हमको सुननी पड़ती है और उनके द्वारा मनमानी पर मनमानी की जा रही है इससे पहले उन्होंने बिना किसी की जानकारी के बिना चुनाव कराया की अपनी मनमानी से कार्य करे और स्कूल में अपनी दादागिरी कर सके