मथुरा में गौ मांस तस्कर गौ रक्षक योद्धाओं के चढ़े हत्थे

226

 थाना गोविंद नगर महाविद्या क्षेत्र में पकड़ी  गौ मांस से भरी ईको गाड़ी

मथुरा नंबर ईको गाड़ी से तस्करी कर  आगरा से लाया गया गौ मांस

योगी सरकार ने श्री कृष्ण जन्म स्थान से 10 किलो मीटर के दायरे को किया था तीर्थ स्थल घोषित 

गौ रक्षक दल के योद्धाओं ने मांस की बड़ी सप्लाई को पकड़ा

तीन लोग तस्करी कर महाविद्या जन्म स्थान के पास  से लेकर जा रहे थे गौ मांस

मौके पर पहुचीं पुलिस को  गौरक्षक दल के योद्धाओं ने  आरोपियों को  किया पुलिस के हवाले

गौ रक्षक दल के योद्धाओं ने रास्ते को किया जाम अधिकारियों को बुलाने की रखी मांग

रिपोर्ट- दीपक शर्मा

ब्यूरो चीफ मथुरा

R9 भारत