धीरज श्रीवास्तव
ब्यूरो बगहा
मधुबनी प्रखण्ड में सात निश्चय योजना विफल…..
बगहा अनुमंडल अंतर्गत मधुबनी प्रखंड के धनहा पंचायत में पिछले चार बर्षो से नलजल का पानी नही मिलने से नराज़ दर्जनों ग्रामीणों ने किया पंचायत के मुखिया तथा वार्ड सदस्य के खिलाफ जम कर विरोध प्रदर्शन। बता दें कि धनहा पंचायत के वार्ड संख्या 02 में पिछले चार वर्षों से नलजल का पानी नही मिलने से नाराज दर्जनों ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया तथा वार्ड सदस्य के विरोध में शनिवार को जमकर प्रदर्शन किया तथा वार्ड में शीघ्र जलापूर्ति बहाल कराने की मांग किया। वार्ड के लोगों का कहना है कि धनहा पंचायत में सबसे पहले वार्ड संख्या 02 में ही नलजल का कार्य आरंभ हुआ किन्तु सबसे बड़ी समस्या यह है कि पिछले चार वर्षों में इस वार्ड के लोग शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे हैं।दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों का यह कहना है कि चार वर्षों में अबतक कई घरों में नलजल का कनेक्शन भी नही हुआ है तथा जगह जगह कनेक्शन का पाइप लाइन बाहर ही निकला हुआ है। वार्ड के ग्रामीणों की माने तो पंचायत के मुखिया,वार्ड तथा ठीकेदार के मिलीभगत से यह पूरा योजना लूटखसोट की भेंट चढ़ गया है। वही वार्ड सदस्य रुमाली देवी के पति सोहन मुसहर ने बताया कि यह पूरा योजना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भागीरथी साह तथा पंचायत सचिव के मिलीभगत के कारण ठीकेदार द्वारा कराया गया है जिससे बार बार लोगों के विरोध का सामना करना पड़ता है। सोहन ने बताया कि मुखिया द्वारा बहला फुसलाकर पंचायत सचिव की मिलीभगत से पूरे नलजल योजना का कार्य ठीकेदार द्वारा कराया गया है तथा योजना की राशि का बंदर बांट किया गया है।