उंटारी रोड। मनरेगा के तहत बन रहे मिट्टी मोरम सड़क में किया गया जेसीबी मशीन का प्रयोग
*मामला जोगा पंचायत के कुल्ही गांव का *
*चार लाख अड़सठ हजार पांच सौ एक रुपये की योजना में पनचानबे हजार चार सौ अडतालिस रुपये की हुई निकासी ***
पाण्डु से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
उंटारी रोड प्रखंड क्षेत्र के जोगा पंचायत अंतर्गत कुल्ही गांव में लक्ष्मण चौधरी के घर से लखन चौधरी के घर तक मनरेगा के तहत बन रहे मिट्टी मोरन पथ निर्माण में जेसीबी का प्रयोग किया गया है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खुब वायरल हुआ है बताते हैं कि लगभग पौने पांच लाख की लागत से बनने वाला सडक में लगभग एक लाख रुपये की निकासी भी कर ली गई है।मनरेगा योजना में मजदूरों से काम नहीं करा कर खुलयाम दिनो दिन ही जेसीबी मशीन लगाकर मनरेगा योजना का काम कराया जा रहा है जबकि सरकार के द्वारा मनरेगा योजना में किसी भी मशीन के द्वारा काम करने या करवाने की अनुमति नहीं है