मनोज कुमार सिंह जी ने गरीब किसानों के साथ मदद करने के लिए मैदान में उतर चुके हैं

239

 जदयू के वरिष्ठ और सक्रिय नेता भाई मनोज कुमार सिंह जी ने गरीब किसानों के साथ मदद करने के लिए मैदान में उतर चुके हैं  कल यानी 27 सितंबर को अचानक वारिस होने के साथ-साथ वज्रपात गिरने से मोहिउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग पंचायत में वज्रपात के कारण कई गरीब किसानों के साथ जानवरों की मृत्यु हो चुकी जिस कारण हमारे जदयू के नेता भाई मनोज कुमार सिंह ने इन गरीब किसान भाइयों को मदद करने के लिए जिला पदाधिकारी के साथ के यहां आवेदन देते हुए और साथ में आश्वासन दिया गया कि मैं हर हालत में जिला पदाधिकारी के माध्यम से और पशुपालन मंत्री मुकेश साहनी जी के साथ वार्ता करते हुए इस गरीब किसानों के उचित मुआवजा देने की हर संभव प्रयास करेगें।

 ऐसे व्यक्ति जो गरीबों जनता के लिए किसानों के लिए दुख में साथ देते हुए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है कि ऐसा क्षेत्र में अच्छे जनप्रतिनिधि की जरूरत है आवश्यकता है अब देखना यह है इस गरीब किसानों के मुआवजा के लिए हमारे पदाधिकारी मंत्री महोदय या बिहार के माननीय मुख्यमंत्री जी को ध्यान आकृष्ट करते हुए इस पर गरीब किसानों को मदद के लिए संभवत होना चाहिए
R9 भारत से समस्तीपुर, अनुमंडल पटोरी ब्यूरो चुन्नू कुमार सिंह कि ये खास रिर्पोट।