मामूली विवाद में भाई की हत्या कर शव जलाया

324

 


हमीरपुर
जिले में एक सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आया है खेत पर छोटे भाई ने बड़े की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्या के बाद आरोपित ने शव को खेत पर ही जला दिया। पशुओं के लिए खेत से चारा लेने गई पत्नी ने झोपड़े के बाहर अधजली हालत में शव पड़ा देखा। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मृतक के आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है मामला पारिवारिक विवाद में आपसी कहासुनी का बताया जा रहा है|

घटना हमीरपुर जिले के  चिकासी थाना क्षेत्र के चुरहा गांव की है मृतक के पुत्र देवेंद्र ने थाने में तहरीर देकर बताया की पिता बृजभान राजपूत रोज की तरह रात करीब आठ बजे खाना खाकर खेत गए थे| सुबह जब मां राममूर्ति व अन्य महिलाओं के साथ चारा लेने खेत गई थी| इसी बीच पड़ोस में रहने वाले लोगों ने खेतों के बीच में मृतक बृजभान का अधजला शव पड़ा देखा| शव देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई, मृतक के बेटे देवेंद्र राजपूत ने चाचा रामकिशन पर हत्या कर शव जलाने का मुकदमा दर्ज कराया है|

बताया जा रहा है की हथियारा छोटा भाई रामकिशन नशे का आदी है| अक्सर नशे की हालत में अपनी पत्नी, बेटे व बेटी के साथ मारपीट करता है। मारपीट का मृतक बृजभान विरोध करता था| मारपीट को लेकर दोनों में कहासुनी भी होती थी| इसी को लेकर रामकिशन खुन्नस मानने लगा था| और इसी खुन्नस के चलते बड़े भाई की हत्या को अंजाम दे डाला ,घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और तहरीर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है|