मुजफ्फरनगर में मंत्री कपिलदेव के सामने ही भिड़े उद्यमी व सिंचाई विभाग के एक्सईएन, जमकर हुआ हंगामा

260

 मुजफ्फरनगर

                                                     



 पिछले दिनों मेरठ रोड पर औद्योगिक क्षेत्र में सिंचाई विभाग की टीम द्वारा कई फैक्टरियों  की दीवार तोडे जाने से उद्योगपतियों में आक्रोश फैल गया था और इस मामले की शिकायत मंत्री कपिल देव से भी की गई थी।

इस मामले को लेकर आज मंत्री कपिल देव ने महावीर चौक स्थित सिंचाई विभाग के डाक बंगले पर एक बैठक बुलाई थी, जिसमें सभी उद्यमी और सिंचाई विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान मंत्री ने दोनों पक्षों की बात सुनी और सारी गलती सिंचाई विभाग के अधिकारियों की ही निकली, जिसमें उद्यमियों ने बताया कि बिना किसी पूर्व सूचना अथवा नोटिस के ही जेसीबी से दीवारें व अन्य निर्माण तोड दिया गया, जिस पर सिंचाई विभाग के एक्सईएन अपनी सफाई देने लगे, इसी दौरान दोनों तरफ से बहसबाजी होने लगी। इस दौरान उद्योगपति नीलकमल पुरी को एक्सईएन की कोई बात बुरी लग गयी और वे उत्तेजित होकर एक्सईएन की तरफ थप्पड़ मारने को लपके, लेकिन मंत्री कपिल देव ने बीचबचाव कराकर उन्हें शांत किया। बैठक में काफी देर तक हंगामा बरपा रहा। R9 भारत ब्यूरो चीफ पंकज कुमार मुजफ्फरनगर