मुजफ्फरपुर जिले कांटी प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय पोषण माह दिनांक 1से 30 सितम्बर तक मनाया जा रहा है जिसमें कांटी परियोजना अंतर्गत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बिनु कुमारी की अध्यक्षता में प्लान इंडिया के टीम सदस्य संजीव कुमार, प्रोगाम यूनिट मैनेजर सुचंद्र सरकार, डीआरपी गुंजेश कुमार, एवं बीआरपी के सपोर्टिंग स्टाफ के तरफ से आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका को कोविड महामारी के समय फ्रंटलाइन वर्कर के तौर पर बिना रुके उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उपहार सामग्री स्वरूप जिसमें कच्चा राशन और हाइजीनिक कीट दिया गया साथ ही पोषण माह के समापन का आयोजन पोषण प्रमर्श केंद्र लगाकर किया गया जिसमे अतिकुपोषित बच्चों के लिऐ खाद्य सामग्री का प्रदर्शन , गर्भवती महिलाओं के लिए खाद्य सामग्री एवं प्रसव पूर्व तयारी , एनीमिया से बचाव एवं रोकथाम,पोषण वाटिका, पोष्टिक लड्डू इत्यादि से संबंधित वस्तुओं का प्रदर्शनी लगाकर लाभार्थियों एवं ग्रामीणों को जागरूक किया गया। जिसमे सहयोगी के रूप में महिला पर्यवेक्षिका,प्रखंड समन्वयक रमा कुमारी प्रखंड परियोजना सहायक कुमारी सुनीता एवं परियोजना अंतर्गत सभी सेविका इस कार्यक्रम में उपस्थित हुई।