मुर्शिदाबाद ज़िले के यात्री की शक्तिपुंज एक्सप्रेस में मौत

223

 बरवाडीह बरकाखाना रेल मार्ग पर रविवार को ट्रेन में एक यात्री की मौत हो गई। बताते चलें कि जबलपुर कलकत्ता शक्तिपुंज एक्सप्रेस जबलपुर से कलकत्ता के लिए जब गढ़वा स्टेशन से रवाना हुई। तब डालटनगंज के पास एक यात्री के बीमार होने की जानकारी मिली। बरवाडीह स्टेशन पर डॉक्टर विजय सेन वर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने यात्री का परीक्षण कर उसे मृत घोषित किया ।  मृतक अशोक राय मुर्शिदाबाद ज़िले का रहने वाला था और रेनुकूट आदित्य विडला ग्रुप में आउट सोर्सिंग के माध्यम से कार्य करता था । मृतक आज अपने घर जा रहा था ।अन्यत्रा करवाई के लिए RPF ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए डालटनगंज भेजा ।