तालबनिया थाना पुलिस आज एक मोबाइल और बाइक चोर को गिरफ्तार करके विचार के लिए अदालत भेज दिया है। आरोपी पुरी के पेंठकटा थाना अंतर्गत ब्राह्मण पोखरि गाओं का बाबू दास उर्फ़ कृष्णा चंद्र दास (उम्र-20) है। पुलिस ने उनसे एक वीवो V-15 PRO मोबाइल के साथ और एक चोरी की गयी एक नील रंग का बजाज पल्सर बाइक भी जफ्त किया है। पता चला है की चोरी और लूटपाट के वजह से कृष्ण के नाम पर पेंठकटा मेराइन थाना और तालबनिया थाना में बहत सारे मामले दर्ज हुआ है।
जगन्नाथ पुरी से आर9.भारत के सम्बाद दाता बिभुदत्त राय की रिपोर्ट।