मोरवा प्रखंड के अंतर्गत केशो नारायण पुर में वर्जपात गिरने से स्कूली बच्चों की मौत

251

 मोरवा प्रखंड के केसोनारायणपुर पंचायत धर्मपुर गांव के निकट 1:00 बजे के लगभग 14 वर्षीय का लड़का जिसका नाम अनंत कुमार हैं, पिता राजू दास केसो नारायणपुर, वार्ड नंबर 7 के ये लड़का अपने घर से टिफिन खाने के बाद स्कूल जाने के क्रम में  लगभग 2:00 बजे  के उपरांत वह अपने घर से स्कूल जाने के क्रम में बारिश होने लगी उसी क्रम में आकाशीय मौसम खराब हो चुकी और बारिश होने लगा,

                                

 उसी समय आकाशीय बृजपात गिरने से अनंत कुमार का मौके पर मौत हो चुकी, ग्रामीणों के देखने के बाद अनंत कुमार के माता-पिता को सूचना दी गई सूचना देते हैं केशव नारायणपुर में मातम छा गई ,

मौके वरदाद पर पंचायत के मुखिया, वार्ड मेंबर, और साथ में जिला अध्यक्ष पंकज पोद्दार  मौजूद थे, जिन्होंने हलई ओपी प्रशासन को सूचना दी गई, सूचना मिलने के 2 घंटे के बाद मौके 

वरदात पर पहुंची , बिहार में प्रशासन की लापरवाही देखी जाए तो कम नहीं फिर भी हमारे बिहार के सुशासन बाबू कहते हैं कि प्रशासन हमारे बिहार में चुस्त और दुरुस्त है अब इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मौके पर दांत पर सूचना मिलने के बावजूद भी वह 2 घंटे के बाद आते हैं और 2 घंटे के बाद आते ही ओ लाश को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया गया।

R9 भारत समस्तीपुर, पटोरी ब्यूरो, से चुन्नू कुमार सिंह के साथ कैमरा मैन दीना नाथ कि ये खास रिर्पोट।

समस्तीपुर