जगन्नाथ पुरी
जिल्ला मजिस्ट्रेट तथा कलेक्टर श्री समर्थ वर्मा जी ने रथ निर्माण स्थल का आज दौरा किया। दौरे के दौरान उन्होंने तीनो रथों को बनाने में लगे महारणा सेवायतों और भोई सेबायतों से बातें की। तीनो रथों के निर्माण पर श्री वर्मा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा के राज्य सरकार के कोविड नियमों के निर्देशानुसार तीनो रथों का काम चल रहा है। 30महारणा सेबायत, 30भोई सेबायत, लकड़ी को चीरने के लिए 4र्कती सेबायत और लोहे का कांटा बनाने के लिए 12कमार सेबायत, ऐसे कुल मिलाकर 76सेबायत मिलकर एक साथ तीनो रथों के निर्माण काम में लगे हुए है। रथ निर्माण में लगे सभी सेबायतों को कोविड टिका का पहला खुराक सभी ले चुके हैं। रथ यात्रा से पहले सभी को दूसरी खुराक दे दिया जाएगा। हर दिन तीनो रथों का काम सुरु होने से पहले रथों के काम मे नियोजित सभी सेबयतों का थर्मल बॉडी स्कैनिंग किया जा रहा है। थर्मल स्कैनिंग के दौरान कल 8सेबायत और आज 10सेवायत कोरोना संक्रमित पाये गए है। कुल 18 सेबयतों में से 12महारणा सेबायत और 6भोई सेबायत हैं। इन्हें संगरोध मैं रखा गेया और इनका इलाज चल रहा है। एक जगन्नाथ टेम्पल पुलिस और ब्राह्मण सेबायत का कोरोना में संक्रमित हो कर मर चुके है। पुरी में कोरोना के संक्रमितों के बढ़ती संख्या को देखते हुए जिल्ला प्रशासन ने श्री जगन्नाथ भेषज महाविद्यालय और अस्पताल को कोविड केअर सेंटर बनाने की सोच रहा है। आज ओडिशा के मान्यवर मुख्यमंत्री श्री नवीब पटनायक जी वीडियो कांफ्रेंसि के माध्यम से श्री जगन्नाथ भेषज महाविद्यालय कॉलेज और अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। आने वाले चक्रबात तूफान यश के संबंध में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल श्री वर्माजी ने कहा स्वतंत्र रिलीफ कमिश्नर श्री प्रदीप जेना द्वारा दिये गए निर्देशानुसार काम हो रहा है। चक्रबात तूफान यश के लिए जिल्ला प्रशासन सम्पूर्ण तैयार है।
जगन्नाथ पुरि से आर्9.भारत के संबाद दाता बिभुदत्त राय