सिमरिया विधान सभा क्षेत्र के लावालौंग प्रखंड के हेडूम पंचायत के कल्याणपुर के रामदेव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट मैच कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मंत्री सत्यानंद भोगता तथा प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक कुमार साहू, जिला अध्यक्ष नवल किशोर यादव के साथ साथ जिला के कई गणमान्य लोगों ने इस समारोह शामिल हुए। आयोजित टूर्नामेंट मैच के कमिटी के सदस्यों ने मंत्री सत्यानंद भोगता जी का भव्य स्वागत किया गया। मंत्री भोगता जी ने टूर्नामेंट मैच की समापन फीता काटकर और फुटबॉल को किक मार कर किया। इस मैच के विजेता चतरा जिला के लश्करी की टीम को 20000 बीस हजार रूपए तथा ट्रॉफी उपविजेता टीम को लातेहार जिले उसे 15000 पन्द्रह हजार रुपए तथा ट्रॉफी तीसरे और चौथे स्थान प्राप्त करने वाले को भी राशि एवं ट्रॉफी सम्मानित किया गया।
इस समारोह में शामिल लोगों को माननीय मंत्री भोगता जी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज देश प्रदेश के खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में विदेशी धरती पर देश प्रदेश का नाम रौशन कर रहे हैं। खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। हार जीत खेल का अहम हिस्सा है। ईमानदारी और मेहनत से खेलना चाहिए। राज्य सरकार खेल के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है। बेहतर खिलाड़ियों को सीधे नौकरी देने और पुरुष्कृत करने का काम कर रही है। सरकार भी खिलाड़ियों के लिए अपने स्तर से मदद कर रही है।
इस उद्घाटन समारोह के मौके पर ज़िला परिषद भावी प्रत्यासी छट्ठू सिंह भोगता, जिला अध्यक्ष नवलकिशोर यादव प्रखण्ड अध्यक्ष मो० साजिद अंसारी ,के साथ अन्य पंचायत के मुखिया चन्नु गंजू, समाजसेवी कैलाश भारती, उपप्रमुख प्रसाद भारती इस मैच के अध्यक्ष छट्ठू पाहन, सचिव कैलाश भारती, कोषाध्क्ष लालू यादव एवं स्थानीय प्रतिनिधि समेत कई स्थानीय वरीय समाजसेवी और सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे। इस खेल समारोह में रैफरी तथा कोउमेंट्री के रुप में झमन सिंह भोगता, टिकेंद्र कुमार भोक्ता, सुकूल सिंह भोगता, प्रमोद कुमार ने अहम भूमिका निभाई। तथा इस मैच में गार्जियन के रूप में गुली गंजू, कामख्या सिंह भोगता, रामजतन गंजू, नारायण राम के साथ साथ अन्य गणमान्य लोगों ने अपना उपस्थिती दिए जो सराहनीय है।