सारनी। लोनिया-ढोकली रेत खदान पर राजस्व की टीम ने मौके पर पंहुचकर निरीक्षण किया। रेत खदान से परिवहन कर रहे वाहन को लोनिया नदी से भरते हुए पाया है। राजस्व की टीम ने मौके पर पंचनामा तैयार किया है। राजस्व की टीम ने बताया कि आशीष ठाकुर ने खेत से रेत उठाने की शिकायत की थी। सोमवार को तहसीलदार घोड़ाडोंगरी ने लोनिया रेत खदान पर राजस्व की टीम को जांच के लिए भेजा है। राजस्व की टीम ने लोनिया रेत खदान की जांच कर रेत परिवहन को सही मानते हुए प्रतिवेदन तैयार कर तहसीलदार को पेश किया है। राजस्व टीम के अनुसार आशीष ठाकुर की जमीन लोनिया-ढोकली नदी से करीबन 50 फिट की दूरी पर स्थित है। रेत का परिवहन लोनिया नदी से किया जा रहा है। राजस्व टीम ने आशीष ठाकुर की शिकायत को निराधार मानते हुए खेत से रेत ले जाने की बात को सिरे से नकार दिया है। राजस्व की टीम के अनुसार लोनिया एवं ढोकली नदी का संगम है और रेत ठेकेदार लोनिया नदी से रेत ले जाते हुए मिला है। हालांकि आशीष ठाकुर राजस्व टीम के सामने नही आने की वजह से टीम ने खुटिया लगाकर स्थिति को साफ कर दिया है। इस मामले में तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा से चर्चा नही हो पाई है।
R9 भारत
ब्यूरो चीफ रहमत अली
बैतूल मध्य प्रदेश