लुटेरों ने लूटपाट के दौरान व्यापारी को मारी गोली मौके पर मौत

254

 बिहार के समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में इन दिनों पुलिसिया इकबाल खत्म हो गया है तभी तो दिनदहाड़े हत्या लूट जैसी वारदात हर रोज घट रही है।  ताजा मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर सुधा डिस्ट्रीब्यूटर सुनील कुमार को लूटपाट के दौरान गोली मार दिया जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई है | सुनील कुमार को बचाने के लिए उसका ड्राइवर आया तो अपराधियों ने उसपर भी गोली चला दी | 

ड्राइवर की पहचान दलसिंह सराय पगड़ा निवासी मोती मिया का पुत्र पप्पू कुमार के रूप मे हुई मृतक की पहचान उजियारपुर पचपइका निवासी स्वर्गीय रामचंद्र राय का 45 वार्षिय पुत्र सुनील कुमार राय के रूप मे हुई है | घटना उस वक़्त हुई जब सुनील राय अपने सुधा दुकान के अंदर बैठकर पैसा गिन रहे थे | तभी 2 बाइक पर 3की संख्या मे सवार अपराधी आया और दुकान मे घुसा दुकान मे घुसते ही अपराधी ने सुनील राय पर गोली चला दी और लूटपाट कर भागने लगे |

यह सब देख उनका ड्राइवर दौड़ा तो अपराधियों ने उनपर भी गोली चला दी बताते चलें कि इस महीने में ताबड़तोड़ लूट और हत्या जैसी वारदात घटी है बावजूद इसके पुलिस तमाशबीन जिले में अपराधिक घटना को देख रही है।पुरेबिहार में सबसे ज्यादा अपराधियो का आतंक कही है तो वो है समस्तीपुर जिला जिसमे सिर्फ अपराध होता है लगातार हथ्याए आम से लेकर खास हो अपराधी जब जिसको चाहे अपना गोलियों की शिकार बना देता है |