संसदीय सचिव के द्वारा खेल के फायदे के बारे में बताएं जीवन में स्वस्थ रहने के लिए खेलना बहुत फायदेमंद है और सभी से खेलने की अपील की। जिससे शारीरिक विकास हो सके और आज जिला स्तरीय खेल खेले जा रहे हैं और भविष्य में नेशनल लेवल तक बच्चे खेल सके इस पहलू पर छत्तीसगढ़ राज्य के मुखिया माननीय मुख्य भूपेश बघेल की सरकार खेल को प्राथमिकता देते नजर आ रही है संसदीय सचिव जी का कहना है कि आज हमारे भूपेश बघेल की सरकार जो कदम आम पब्लिक के लिए उठा रही है हम उस योजना को आगे तक पहुंचाने का काम करेंगे।
—-संसदीय सचिव के द्वारा फुटबॉल को शॉट मार कर खेल का आयोजन किया गया।
—-पहला मैच प्रतापपुर व प्रेमनगर के बालिकाओं के द्वारा कबड्डी खेला गया दूसरा मैच रामानुजनगर व भैयाथान के बालिकाओं के द्वारा कबड्डी खेला गया फिर प्रेम नगर व प्रतापपुर के बालक द्वारा कबड्डी खेला गया फिर भैयाथान व प्रतापपुर के बीच फुटबॉल खेला गया।
—-आज के कार्यक्रम में संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, जनपद उपाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य दुर्गा संतोष सारथी, नूर आलम, शांतनु सिंह, राजू गुप्ता उपस्थित थे।और सभी ने संसदीय सचिव माननीय पारसनाथ राजवाड़े जी का फूल मालाओं से स्वागत किया।
R9भारत
इमरान अहमद
भैयाथान, सुरजपूर, छत्तीसगढ़