विकासखंड महोली के अंतर्गत महेवा का आया मामला सामने

310

 यहां पर ग्राम प्रधान सोनेलाल के माध्यम से ₹40 मीटर ठेके से कराया जा रहा है कार्य गलियारे का मिट्टी पठान का नरेगा के अंतर्गत महात्मा गांधी गारंटी योजना में आए कार्य को प्रधान ठेके से करवा रहा है वह भी ₹40 मीटर का ठेका देकर के कार्य कराया जा रहा है जबकि योगी सरकार जिन लोगों के जॉब कार्ड बने हैं उनको कार्य देने का दावा कर रहे हैं और ठेके से जो भी कार्य हुए हैं पूर्ण सुचारू रूप से नहीं हुई है इधर ग्राम महेवा कुईयाडीह  के शरीफ ने बताया कि यहां काम ठेके से कराया गया है और केवल गलियारे के ऊपर घास सिलाई का कार्य हुआ है कोई कार्य पटाई का नहीं हुआ है अब देखना यह है कि कोई उच्च अधिकारी इसमें कार्रवाई करता है या नहीं

                                     

r9 भारत महोली तहसील रिपोर्टर प्रेम किशोर की खास रिपोर्ट