विद्यापतिनगर थाना में आयोजित जनता दरबार में कुल आठ मामले की सुनवाई

281

 जमीन विवाद से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार के पहल पूरे प्रदेश में शनिवार को विद्यापतिनगर थाना परिसर में सीओ अजय कुमार और थानाध्यक्ष प्रसुन्नजय कुमार की अध्यक्षता में जनता दरबार के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को कुल 08  मामले की सुनवाई की गयी। जिसमें दो मामले का निष्पादन किया गया तो कुछ मामले की सुनवाई अगले जनता दरबार में सुनने को कहा।

जनता दरबार को लेकर सुबह से पक्ष और विपक्ष की ओर से बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. 11:30 बजे जनता दरबार शुरू हुआ। सूची के तहत मामले की समस्या को बारी-बारी से अवलोकन किया गया।

सीओ ने बताया कि 08 मामले आये थे जिसमें सभी की सुनवाई की गयी और दो मामले का निष्पादन किया है। लेकिन कुछ मामले में पक्ष और विपक्ष के पास साक्ष्य के अभाव में मामले को साक्ष्य के साथ अगले जनता दरबार में आने का आदेश दिया गया है।

जनता दरबार को लेकर पूरे दिन थाना में गहमागहमी का माहौल बना रहा। जनता दरबार में सीआई गोपाल गिरधारी, एएसआई सुरेश पासवान मौजूद थे।