विद्यापतिनगर में पुलिस के वर्दी एक बार फिर दागदार हुई, समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाने में एक आशिक मिजाजी एएसआई (जमादार) जी की ऑडियो वायरल। एक बार फ़िर खाकी शर्मशार हुई है, जो कानून के रखवाले है वही अश्लील बात करते हैं, तो फिर क्या कहना! ताजा मामला समस्तीपुर जिले का है जहाँ एक रंगीन मिजाज एएसआई जी का अश्लील ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र का है जहाँ तत्कालीन एएसआई जयकृष्ण पाण्डे रंगीन मिजाज (जमादार) इश्क़ फरमान रहे हैं, वो भी एक पीड़ित महिला से जो एक केस के सिलसिले में न्याय की उमीद से गई थी।
बिहार पुलिस के मैनुयल के अनुसार किसी भी दर्ज प्राथमिकी मोबाइल नम्बर देना अनिवार्य किया गया है। जांच में सहयोग और आसान हो इसीलिय होना भी चाहिए। लेकिन एक दर्ज मामले में मोबाइल नम्बर देना एक महिला को काफी भारी पड़ा क्योंकि तत्कालीन प्रभारी महोदय पीड़ित महिला से केस के सिलसिले में बात करने और उसके मजबूरी का फायदा उठाने में कोई कसर नही छोड़ी । लेकिन साहब गलत जगह टका भिड़ा बैठे।
वायरल आडियो समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना के एएसआई जयकृष्ण पांडेय का बताया जा रहा है।
पदाधिकारी समझ कर कुछ दिन तो महिला ने इनके बातो को यु ही इग्नोर करती रही, लेकिन साहब पर तो हवस का भूत पूरी तरह सवार था वे जल्द ही फोन पर ही अपने मकसद को पीड़िता के सामने रख दिया।
मिली जानकारी के अनुसार यह आडियो 21 अगस्त का है जब मुख्यमंत्री बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करने समस्तीपुर के विद्यापतिनगर पहुंचे थे। वायरल आडियो में एएसआई महिला से कहता है की वह भी मुख्यमंत्री के आने पर ड्यूटी में उसी के घर के पास लगा है। इसके बाद वह महिला को अपने आवास पर आने को कहता है जहां व उससे और उसके किसी एक अन्य दोस्त से संबंध बनाने को कहता सुनाई दे रहा है। आडियो सुनने के बाद अश्सलिता भी अपने आप पर शर्मिंदा हो जाये । साहब इस कदर बहके की न तो उन्हें अपनी वर्दी का ख्याल नही विभाग की मर्यादा का कोई चीज नही दिखी सिर्फ और सिर्फ अपनी हवस के आगे। इस ऑडियो में साहब बार बार महिला को मिलने और मज़ा लेने के साथ अपने आवास पर आने का दबाव भी बना रहे है। समाज की जिस सुरक्षा की जिम्मेवारी इनके ऊपर सौपी गई है जो इस कदर होती है तो नही चाहिये इस तरह के रक्षक जो कि पीड़ित को न्याय दिलाने के एवज में उसके जिस्म की सौदा की बात करे। ऑडियो इतना घिनौना है कि सुनने के बाद कान के साथ दिमाग की नस सुख जाए।
हालांकि R9 भारत इस वायरल आडियो क्लिप की पुष्टि नहीं करता है। देखना है समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक इस पर करवाई करते है या इस कुकर्मी अधिकारी के यू ही छोड़ देते है जो फिर किसी अन्य पीड़ित महिला के अपनी हवसी नजर से देखे और अपनी घिनौना खेल को आगे बढ़ाए।
पीड़ता से लगातार मिलने की बात भी कर रहे है।