विधायक महेश गोयल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया का 31 किलो की माला पहनाकर किया स्वागत

248

 खेरागढ़। लोधी महासभा तहसील इकाई द्वारा रविवार को सत्यासाई एजुकेशनल एकेडमी में सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक महेश गोयल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया का 31 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया गया।

सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि विधायक महेश गोयल ने जनता को उद्धबोधन करते हुए कहा कि पिछले साढ़े चार वर्ष में खेरागढ़ विधानसभा में करोड़ो की धनराशि के विकास कार्य कराए गए है। दूधाधारी में राजकीय आईटीआई भवन, सैंया महाविद्यालय, चीत में फायर स्टेशन एवं गौशाला, 120 करोड़ के सड़क निर्माण कार्य मुख्य है। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना में डूडा विभाग से 68 करोड़ धनराशि से आवासों का निर्माण एवं आबंटन और समाज कल्याण से 34 लाख की धनराशि से दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण प्रदान किए। 

समारोह में इससे पूर्व मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर, छोटेलाल वर्मा, पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश गोयल, नगर मण्डल अध्यक्ष मोहन गोयल, डॉ. श्यामवीर, पूर्व मण्डल अध्यक्ष होतम सिंह सिकरवार आदि गणमान्य का स्वागत सम्मान किया गया।