सीधी जिले में छात्र-छात्राओं द्वारा विश्वविद्यालय की मांग लगातार चल रही है और राज्यपाल मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री के नाम जिला कलेक्टर को तिरंगा यात्रा निकालकर ज्ञापन सौंपा जा चुका है। इसी कड़ी में छात्रों द्वारा जिले के सभी विधायकों को विश्वविद्यालय मांग के लिए ज्ञापन सौंपने की योजना बनाई हैं। और शनिवार को पूर्व मंत्री और वर्तमान सिहावल विधायक मा कमलेश्वर पटेल को छात्र छात्राओं ने सीधी से उनके गृह गांव सुपेला बाइक ऑटो से तिरंगा मार्च करते हुए सैकड़ों गांव में प्रदर्शन के साथ पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ने छात्र छात्राओं की समस्याओं को सुनने के बाद उन्होंने कहा कि मैं इसे विधानसभा में व्यवस्थित एवं जोर दार तरीके से रखूंगा। साथ ही छात्रों की मांग की प्रशंसा भी की कि आप लोग अपने अधिकार के प्रति जागरूक हैं वहीं छात्रों का कहना है कि सीधी जिले में विश्वविद्यालय स्थापित नहीं होने तक हम लोगों की मांग लगातार जारी रहेगी।वहीं छात्र संगठन का नेतृत्व करें छात्र इंद्रलाल ने कहा कि विश्वविद्यालय ना होने के कारण छात्रों को जिला और प्रदेश के बाहर अध्ययन करने जाना पड़ता है।जिससे समय के साथ-साथ अत्यधिक आर्थिक बोझ उठाना पड़ता है। वहीं छात्रा शिवानी सिंह और ज्योति पटेल ने कहा कि यहां केवल साधारण बीए बीएससी की पढ़ाई होती है ना तो कोई टेक्निकल न प्रोफेशनल। वहीं छात्र रोहित रावत योगेंद्र सिंह चौहान वीरेंद्र पटेल ने कहा कि जल्द मांगे पूरी नहीं होती है हम लोग धरने में बैठने मजबूर होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में इंद्रलाल, ज्योति पटेल भारती तिवारी राम निरंजन पटेल वीरेंद्र पटेल पवित्रा योगेंद्र प्रताप सिंह चौहान अंकिता सूरज सिंह चौहान छात्र उपस्थित रहे।सुरेंद्र रावत ,पवन रावत , रामनिरंजन पटेल ,जीवेश पटेल धीरेन्द्र सिंह बघेल , धर्बेन्द्र पटेल ,नीरज विश्कर्मा ,अंकित सिंह चन्देल, रोहित पटेल ,विजय कुमार पटेल पटेल , अमरदीप पटेल , , स्वाती , रघुवीर पटेल ,ओमप्रकाश पटेल , प्रतिमा , ज्योति ,गायत्री पटेल आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थे