शिक्षक संघ ने पिलाया काढा
—–
रिपोर्टर–कुलदीप शर्मा
लोकेशन–छीपाबड़ौद
छीपाबडौद राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की और से सामाजिक सरोकार की श्रंखला में हनुमान चौराहे पर शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया।अध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने बताया कि कोरोना रोकथाम के लिये इम्युनिटी बढ़ाना जरूरी है जिससे कोरोना का असर नही होता है।
इस विषय को मध्यनजर रखते हुये संघ के सभाध्यक्ष शिवलाल योगी , कोषाध्यक्ष ललित चितोड़ा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनराज सुमन,उपाध्यक्ष जगदीश लववंशी, मनोज चौहान, मुरलीधर सेन सहित के द्वारा दिनेश प्रजापति,पिंटू गौतम,कैलाश लोधा के विशेष सहयोग से गिलोय,नीम, पत्ती,तुलसी,अदरक,दालचीनी,लोंग, इलायची,हल्दी,गुड़ आदि आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से हनुमान मंदिर पर प्रातः ही काढ़ा तैयार किया और 8से11बजे तक वितरण किया गया।इस अवसर पर अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भगवत किशोर नामदेव, सम्भाग मंत्री त्रिलोक शर्मा,ट्रेजरी एलडीसी महेंद्र मालव,भाजपा मंडल अध्यक्ष शिनारायण नामदेव,नगर महामंत्री भोजराज तिवारी,ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र बियाना, ओमप्रकाश पारेता,बाबूलाल मेघवाल, कवि चम्पालाल हाड़ोत्या, प्रधानाध्यापक बद्रीलाल सेन,सन्दीप मीना,नन्दकिशोर सालवी,मुरली मनोहर सेन,राजेन्द्र नामदेव,अशोक शर्मा, नवल शर्मा सहित तहसील क्षेत्र के 900 से अधिक स्त्री, पुरुष व बालकों ने काढ़े का लाभ लिया।अतितिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भगवत नामदेव,सम्भाग मंत्री त्रिलोक शर्मा सहित ने शिक्षक संघ के इस कार्य की सराहना करते हुए जनकल्याणकारी बताया गया।
शिक्षक संघ द्वारा एक सप्ताह तक रोजाना तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर काढ़े का वितरण किया जाता रहेगा।