सड़क पर पति पत्नी की नोक झोंक का हाई वोल्टेज ड्रामा

200


भागलपुर
नाथनगर थाना क्षेत्र के दोगच्छी बायपास के समीप दूसरी शादी को लेकर सरेराह पति-पत्नी में नोंकझोंक से लेकर हाथापाई तक हाई वोल्टेज ड्रामा घंटो तक चला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुल्तानगंज की ओर से आ रही एक ऑटो से एक महिला उतरी और अंदर बैठे अपने पति को बाहर निकलते हुए उससे बहस करना शुरु कर दी, इसी बीच ऑटो से एक अन्य महिला नीचे उतरी और दूसरे ऑटो को पकड़ कर सुल्तानगंज की ओर चली गई|

लोगों का कहना था कि दोनों पति-पत्नी आपस में लड़ाई कर रहे थे,इसी दौरान पत्नी अपने पति पर दूसरी शादी करने का आरोप लगा कर हाथापाई कर रही थी,मौके पर साहेबगंज कुम्हारटोली निवासी गणेश पंडित की बेटी बबीता देवी का कहना था कि करीब 17 साल पहले उसकी अलीगंज निवासी सूरज पंडित के पुत्र आशीष पंडित से हिन्दू रीति-रिवाज से शादी हुई थी, लेकिन उन्हें कोई बच्चे नहीं होने पर पांच साल पूर्व एक लड़की को गोद लिया था और अब एक लड़के को गोद लेने वाले थे,इसी बीच  सुबह पति व परिवार के अन्य लोगों के साथ वे लोग मुंगेर जिले के तारापुर अवस्थित तेलडीहा दुर्गा मंदिर में पूजा करने गए थे|

पूजा कर लौटने के दौरान बीच रास्ते में पता चला कि चोरी-छुपे सुल्तानगंज की रहने वाली एक लड़की जो कि ऑटो में ही बैठी थी, उससे पति ने दूसरी शादी कर ली है। इसके बाद दोगच्छी बायपास के समीप उसने ऑटो रूकवाया और पति व उस महिला से पूछा तो बात सच निकल गया,लेकिन तब तक विवाद बढ़ते देख दूसरी महिला किसी दूसरे ऑटो से सुल्तानगंज की ओर अपने घर के लिए निकल गई,वहीं पति का कहना था कि बच्चा नहीं होने के कारण पत्नी ही दूसरी शादी का दबाव बना रही थी, जिसके कारण उसने दूसरी शादी की है,जबकि पहली पत्नी ने अपनी ननद पर उसके पति को बहका कर दूसरी शादी करवाने का आरोप लगाया है|

करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद दोनों पक्ष ऑटो पर सवार होकर साहेबगंज स्थित अपने घर के लिए निकल गयी, वहीं पहली पत्नी का कहना था कि अगर घर में विवाद नहीं सुलझा तो थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएगी।