सतना के लाल ने किया कमाल

233

 

सतना जिले का  एक और युवा समाजसेवी करोना हीरो जो बेखौफ कर रहा  गरीबो की मदद ,करोना वायरस को खत्म करने दौड़ा रहा सिनेटाइज रथ और चला रहा फॉगिंग मशीन , फ्री एंबुलेंस की व्यवस्था गरीबो को निषुल्क बांट रहा भोजन ,12 बेड का कवरेन्टीन सेंटर भी बनकर है तैयार जहा होता है मरीजो का निशुल्क उपचार ,वो है सतना का लाल ,रत्नाकर चतुर्वेदी उर्फ शिवा  जिसने संकल्प लिया है कि किसी भी कीमत पर सतना से करो ना  भगाना है चाहे जो भी कीमत चुकानी पड़े बड़े-बड़े जनप्रतिनिधि जिले में ऐसा कार्य कर नहीं कर पा रहे हैं जो पुनीत कार्य युवा समाजसेवी रत्नाकर चतुर्वेदी कर रहे हैं

सतना से महेंद्र गौतम की रिपोर्ट ब्यूरो चीफ सतना