समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड के बेलारी पंचायत के वार्ड नंबर 3 में विकास के नामो निशान नहीं है

284

 समस्तीपुर से ब्यूरो रिपोर्ट अंशु कुमार 

                                            


समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड के बेलारी पंचायत के वार्ड नंबर 3 में विकास के नामो निशान नहीं है। यहां के लोग विकास के लेकर लगातार मुखिया जी को बताते हैं। लेकिन मुखिया जी एक बार भी नहीं सुनने नहीं आते है। नहीं तो इस पंचायत में नल जल की काम पूरा हुई है नही ग्रामीणों को चलने के लिए सड़क जब हमारे रिपोर्टर ने यहां की जनता से बात किया तो ग्रामीण ने बताया मुखिया जी  राम किशोर महतो जी के द्वारा वार्ड नंबर 3 में एक भी विकास का काम नहीं किया गया है। जो भी काम किया गया वह आधा अधूरा ही करके छोड़ दिया गया है।वार्ड नंबर 3 में जनता ने बताया  नल जल का नहीं पानी आता है। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 6 महीने पहले वार्ड नंबर के द्वारा जो नल जल की कार्य की गई थी उसमें जांच मैं नल जल की कार्य पूरा नहीं करने में लगभग 6 महीने पहले वार्ड नंबर को जेल हो गई है 6 महीने से बेलारी पंचायत के वार्ड नंबर 3 के जनता विकास को लेकर लगातार मुखिया जी रामकिशोर महतो के आवास पर जाकर बताते हैं। लेकिन मुखिया जी सिर्फ आश्वासन देकर ग्रामीणों को वापस भेज देते हैं।