पुरीके शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानंद सरस्वतीजी ने घोषणा पूर्वक कहा है कि, अगले साढ़े तीन वर्षोंमें भारतको हिंदूराष्ट्र बनाया जाएगा, इसी क्रममें उन्होंने पूरे भारतसे क्षत्रियोंका आह्वान करते हुए सेमिनार आयोजित किया, बंगाल तथा उड़ीसा राज्योंके भी सेमिनार हो चुके हैं, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, गुजरात, आदि प्रांतोंकी भी संगोष्ठीयाँ आयोजित हो चुकी हैं,उन्होंने बताया कि पूरे विश्वमें 204 से अधिक देश हैं, जिनमें अनेकों देश ईसाई तथा मुस्लिम राष्ट्रके रूपमें हैं,परंतु एक भी देश हिंदूराष्ट्र नहीं है, इसलिए भारतको हिंदूराष्ट्र बनाना आवश्यक है, … आदित्य वाहिनीके कुलदीप शर्माने बताया कि शंकराचार्यजीके द्वारा संस्थापित संगठन ‘ आदित्य वाहिनी’ द्वारा पूरे भारतसे लाखों युवा तैयार किए जा रहे हैं ,जो लोग आदित्य वाहिनीसे जुड़ना चाहते हैं, भारतको हिंदूराष्ट्रके रूपमें देखना चाहते हैं, वह संपर्क कर सकते हैं….
हर हर महादेव… 🙏🙏
हिन्दूओंके अस्तित्व और आदर्शकी रक्षाके पवित्र लक्ष्यको ‘ *हिन्दू जागरण अभियान’ के रूपमें हिन्दू जनमानस तक पहुचाने हेतु _आदित्यवाहिनी फिरोजाबाद के तत्वावधान में
*प्रत्येक मंगलवार, श्रीनगर हनुमानजी मंदिरपर,सुंदरकांड तथा संगोष्ठीका आयोजन किया जायेगा
_निवेदक:- आदित्य वाहिनी (फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश)
फिरोजाबाद से ब्यूरो चीफ
कुलदीप शर्मा के साथ आनंद उपाध्याय की रिपोर्ट