माननीय सांसद, खूँटी लोक सभा क्षेत्र-सह- केन्द्रीय मंत्री, जनजातीय कार्य मंत्रालय श्री अर्जुन मुण्डा के कर कमलों से सिमडेगा जिला के पाकरटांड़ एवं बांसजोर प्रखण्ड में एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय का शिलान्यास किया गया। पाकरटांड़ प्रखण्ड पहुंच शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों से शिरकत करते हुए कहा कि ज्ञान का मंदिर का निर्माण जिले के सभी दस प्रखण्डों में किया जाएगा। उन्होने बांसजोर के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मित्रों एकलव्य विद्यालय के निर्माण कार्य को लेकर शिलान्यास हेतु आॅनलाईन कार्यक्रम आयोजित की जानी थी, परन्तु मैंने उचित समझा कि मैं जनता के बीच, जनता की सेवा के लिए समर्पित ज्ञान का मंदिर एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय का शिलान्यस ग्रामीणों के बीच जा कर करूं, आज मैं कार्यक्रम में आपके बीच उपस्थित हुआ हुं। ग्रामीण क्षेत्र के अन्तिम व्यक्ति को गुणवतापूर्ण शिक्षा मिले, इस संकल्प को पुरा करते हुए सरकार ने शिक्षित गांव-समाज के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण बीड़ा उठाया है। जनभागीदारी, जन-सहभागिता एवं जन शक्ति को आर्दश बनाते हुए सभी प्रखण्डों में एकलव्य विद्यालय का निर्माण जवाहर नवोदय विद्यालय के तर्ज पर शिक्षा, अनुशासन, खेल, छात्रावास की सुविधा सहित उच्च स्तरीय शिक्षा की आधारशीला रखी जा रही है। विद्यालय में एक साथ गांव के 480 छात्रावास में बच्चे रहेंगे, बच्चे उच्च स्तरीय शिक्षा ग्रहण करेंगे। इसके लिए मैं आप लोगों को बधाई देता हूँ।
ग्रामीणो ने परम्परांगत संस्कृति का व्याख्यान करते हुए ढोल-नगाड़ों के साथ नृत्य महिला समूह के द्वारा स्वागत करते हुए अतिथियों को मंच तक लाया गया। पाकरटांड़ कार्यक्रम में उपायुक्त सिमडेगा श्री सुशांत गौरव ने माननीय केन्द्रीय मंत्री को बुके देकर स्वागत किया। उन्होने कहा कि एकलव्य विद्यालय के निर्माण से प्रखण्ड में शिक्षा का शान बढ़ेगा। स्थानीय ग्रामीणों को विद्यालय का हिस्सेदार एवं भागीदार बनने की बात कही। शिक्षा क्षेत्र के विकास का आधार है। माननीय केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सिमडेगा जिले के उपायुक्त जिले के विकास को लेकर बहुत अधिक उत्साहित होकर इच्छा एवं रूचि के साथ सिमडेगा जिला ब्रान्ड कैसे बने इस पर योजनाओं की प्रगति एवं कार्यों को निरन्तर आगे बढ़ा रहें है, इसमें जिले के सभी जनता का सहयोग चाहिए कि बात कही है।
उन्होने आगे अपने मुख्यध्वनि से कहा कि एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय से गुणवतापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ अन्तरारस्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी निकलेंगे, उन्हे विद्यालय में तैयार किया जाएगा। उन्होने सदर अस्पताल में पीएम केयर निधि से निर्मित आॅक्सीजन काॅन्सटेªटर प्लान का उद्घाटन किया। माननीय केन्द्रीय मंत्री ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर के मद्देनजर केन्द्र सरकार के द्वारा गरीब परिवार के लिए दिपावली 2021 तक शुरू की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के सफल क्रियान्वयन की दिशा में प्रखण्ड के ग्रामीणों के बीच पहुंच अन्न का वितरण किया। उन्होने योजनाओं एवं सरकार के कार्यों के बारे में आज-जन को बताया। पुलिस केन्द्र में भी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
मौके पर पुलिस अधीक्षक डाॅक्टर शम्स तबरेज, उपविकास आयुक्त श्री अरूण वाल्टर संगा, आईटीडीए निदेशक श्री सलन भुईया, अपर समाहर्ता श्री अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, अनुमण्डल पदाधिकारी श्री महेन्द्र कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थें।