सीतापुर,20 सितम्बर 21,
स्थानीय नए मिरदही टोला मो0 श्याम नाथ मंदिर सीतापुर निवासी मोहित कुमार अवस्थी पुत्र श्रवण कुमार अवस्थी उम्र 23 वर्ष का रात बरई जलाल पुर में लखनऊ से वापस आते समय रात 10 बजे अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट हो गया था।काफी देर तक जीटी रोड पर न्यू शुक्ला ढाबा के पास डिवाइडर पर मोहित घायल अवस्था मे पड़े रहे जिन्हें सूचना मिलने पर कमलापुर पुलिस द्वारा जिला अस्पताल सीतापुर एम्बुलेंस द्वारा भिजवाया गया अस्पताल द्वारा उसे केजीएमयू रिफर कर दिया गया जहां उसे देर रात मृत घोषित कर दिया गया।मूल रूप से बेलामाऊ कलां,थाना इमलिया सुल्तानपुर के रहने वाले मोहित लखनऊ में वाहन चालक थे छुट्टी लेकर मोटर सायकिल से घर आ रहे थे वह अपने पीछे 2 वर्ष पूर्व की ब्याहता पत्नी व 10 माह की अबोध बच्ची छोड़ गए।
आज अगर सीतापुर में ट्रामा सेंटर क्रियाशील होता और समय पर इलाज मिल जाता तो शायद वह असमय काल के गाल में वह जाते।