सोनू बाथम व ACMO आगरा ने ली आशा कार्यकर्ती व आशा संगिनी की मीटिंग

241

 आगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खेरागढ़ में आज दिनांक 16/09/2021 को  सोनू बाथम व ACMO की अध्यक्षता में आशा व आशा संगिनी की बैठक की गई जिसमें आशाओं ने भाग लिया।

मैडम सोनू बाथम जी ने बताया कि यह मीटिंग हाउस टू हाउस जो सर्वे गांव गांव में चल रही थी जिसमे बुखार, डेंगू, मलेरिया, उल्टी दस्त, टीबी के मरीज तो नही है। तथा टीकाकरण से छूटे बच्चे व गर्भवती तो नही है व कोरोना वैक्सीन से छूटे 45 वर्ष से अधिक के लाभार्थियों की सूची तैयार की जा रही थी आज सर्वे का अंतिम दिन था उसी की समीक्षा में यह मीटिंग कराई जा रही है।

 इसी उपलक्ष्य में यहां ACMO आगरा भी उपस्थित हुए।

ACMO सर ने आशाओं से PMMVY के बारे में बात की और बताया गया कि जल्द से जल्द फॉर्म जमा कराएं व जिन लाभार्थियों के खाते नही खुले है उनकी हमने बैंक मैनेजर से बात करली है आशा उन लाभार्थियों को साथ लेकर जाएं जिनके अभी तक खाते नही खुले है उनके तुरन्त खाते खुलवा दिए जाएंगे ताकि उनको PMMVY व JSY का लाभ मिल सकें उसी के उपलक्ष्य में यह मीटिंग कराई गई है।

जिसमें आशा ओमवती शर्मा , आशा राकेश देवी, मिथलेश आशा संगिनी, आशा कुंता देवी, आशा हेमा, आशा रजनी,आशा लक्ष्मी आशा मीरा आदि उपस्थित रहीं।