रायगडा जिला मुनिगुडा जगन्नाथ मंदिर के परिसर में स्थित नया संकट मोचन हनुमान मंदिर प्रतिष्ठा के लिए गंगा आवाहन पूजा तथा कलश यात्रा अनुष्ठित हो गया है | इस अवसर पर स्थानीय मुनिखोल नदी से पंडित विश्वनाथ आचार्य के पौरहित्य में कलश स्थापना के साथ सह कर्ताओं को संकल्प करके विभिन्न पूजा करके मुनिखोल नदी से संकीर्तन मंडली के साथ कलश यात्रा में निकलकर नये मंदिर के पास के यज्ञशाला में पहुंचे थे | बाद में वहाँ मंडप सुद्धीकरण पूजा के साथ विभिन्न पूजा किया गया था | उक्त पूजा में कर्ता के रूप में राधारमण दास, सुभाषिनि दास, सत्य नारायण बेहेरा, सरस्वती बेहेरा, सत्यानंद बेहेरा, जय श्री बेहेरा, निलांचल दास, मंदाकिनी दास प्रमुख कार्य निभा रहे हैं उधर पुरोहित देवी प्रसाद कर, दूर्गा प्रसाद पाढी,उमा शंकर साबत, शिव प्रसाद मिश्र, शिशिर प्रसाद मिश्र, रजत आचार्य, श्रेयस कुमार शर्मा, एम. संतोष, शशांक शेखर त्रिपाठी, संतोष साहू, रंजन बेहेरा प्रमुख सहयोग कर रहे है | इस प्रतिष्ठा उत्सव में कमेटी के रतन लाल जैन, नंद किशोर पटनायक, मनोज साहू, कालिआ साहु, रमाकांत मार्था, पूर्णचंद्र गौड़, वृंदावन पाढी, देवराज बेहेरा, जामि. महेश, सुधाकर महाराणा, राजीव लोचन दास, मनोरंजन दलाई प्रमुख परिचालन तथा सहयोग कर रहे हैं |
मानस बहेरा की रिपोर्ट R9 भारत ओड़िशा