चतरा जिले में एक अजगर को 18 बत्तखों को निगलना भारी पड़ गया। बत्तखों के निगलने से नाराज ग्रामीणों ने अजगर को सजा दे दी। दरअसल जिले के कान्हाचट्टी प्रखंड के हरहद गांव में संचालित एक बत्तख फार्म हाउस में एक अजगर के होने की सूचना फार्म संचालक को मिली। जब संचालक ने अपने फार्म हाउस में जाकर देखा तो फार्म हाउस से 18 बत्तख गायब थे और एक बड़ा सा अजगर फार्म के कोने में दुबका हुआ था। फिर क्या था फार्म के मालिक ने उसके किए की सजा दे डाली और उसे पकड़कर रस्सी के सहारे खूंटे से बांध दिया।
18 बत्तखों को खाने वाले अजगर को खूंटे से बंधा देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। फिर ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन क्षेत्र पदाधिकारी सूर्य भूषण कुमार अपने दल बल के साथ हरहद गांव पहुंचे। जहां अजगर को खूंटी से बंधा देख आश्चर्यचकित रह गए। फिर अजगर को खूंटे से मुक्त कर उसे रेस्क्यू कर अपने साथ ले गए और फिर उसे प्रकृति की गोद में छोड़ दिया गया। अजगर के बत्तख खाने का यह मामला पूरे जिले में कौतूहल का विषय बना रहा।